Tuesday, June 26, 2018

The haunting melancholy of Meena Kumari

Verse after verse, in every breath, she breathes sadness. Raw and unflinching sadness. Melancholy so haunting, it can move mountains.

ज़िन्दगी में अगर तमाम तमन्ना पूरी हो जाये तो वो ज़िन्दगी ही क्या हुई, अलादीन का चिराग़ हो गया |
ज़िन्दगी तो बोझिल बोझिल साँसों का गुच्छा है, ऐसी ऐसी गिरहें लगी रहती हैं, कि न नाख़ून से खुले न दांतों से.....


Or these lines from her own recital...her own words and voice! And what a voice at that! Every strain, screams of scorching pain and suffering

हंस हंस के जवाँ दिल के हम क्यूँ न चुनें टुकड़े ? हर शख़्स की क़िस्मत में ईनाम होता 
जब चाहा दिल समझें हंसने की आवाज़ सुनी | जैसे कोई कहता हो, ले फिर तुझको मात मिली 
टुकड़े टुकड़े दिन बीता धज्जी धज्जी रात मिली, जिसका जितना आँचल था उतनी ही सौग़ात मिली  
मातें कैसी घातें क्या चलते रहना आठ पहर, दिल सा साथी जब पाया बेचैनी भी साथ मिली 



An endless stream of all pervading, all encompassing melancholy that wraps your whole existence, engulfs and consumes you along the way!

~
ज़िन्दगी क्या इसी को कहते हैं, जिस्म तनहा है और जान तनहा 
चाँद तनहा है आसमां तनहा, दिल मिला है कहाँ तनहा तनहा 
राह देखा करेगा सदियों तक, छोड़ जायेंगे ये जहां तनहा....छोड़ जायेंगे ये जहां तनहा 
~    


And finally this fine summary of her own character...in her own voice

अक्सर मैंने अपने आप  को बहुत घुटा घुटा पाया है, और या तो बिलकुल बाग़ी.....

~

No comments:

Post a Comment